ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News निपुन विद्यालय बनाने के लिए प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला संम्पन

रिपोर्टर गोपाल जी फतेहपुर उत्तर प्रदेश 

बकेवर/ फतेहपुर, 16 अक्टूबर। ब्लॉक संसाधन केंद्र देवमयी में समस्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला हुई। इस कार्यशाला में सभी प्रधानाध्यापकों को उनके विद्यालयों को कैसे निपुन बनाना है इसके बारे में विस्तार से बताया गया। इस कार्यशाला के लिए सभी सन्दर्भदाताओं (ए आर पी) को विकास भवन में दक्ष किया गया था।सभी एआरपी ललित उमराव,आलोक द्विवेदी,ललित कुमार,विजय द्विवेदी,सुनील गौतम ने पीपीटी की सहायता से बारी बारी से प्रधानाध्यापकों को विद्यालय कैसे निपुन बनाया जाये इसके बारे में विस्तार से बताया गया।शिक्षकों द्वारा समूह कार्य के माध्यम से निपुन कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। एलएलएफ के ब्लॉक समन्वयक परविन्द चौहान ने बताया कि इस कार्यशाला की योजना सीडीओ सर के निर्देशन में बनाई गई थी।खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्ल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए निर्धारित समय मे निपुन विद्यालय बनाने हेतु आह्वाहन किया। इस कार्यशाला में एलएलएफ से स्वाति गुप्ता,कुंजबिहारी एवं समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button