Rajasthan News राजस्थान पालीविधिक सेवा खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
विशेष योग्यजनों द्वारा बढ-चढ कर लिया भाग

रिपोर्टर चिमन सीरवी फालना पाली राजस्थान
पाली19 सितम्बर /विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करने के साथ-साथ खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में विधिक जागरूकता का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली के तत्वावधान में शिक्षा विभाग के सहयोग से विधिक सेवा दिवस 2024 के अवसर पर विशेष योग्यजन/दिव्यांगजनों के लिए पूर्ण रूप से समर्पित विधिक जागृति के क्रम में ‘‘रालसारुस्पोर्ट फॉर अवेयरनेस-उड़ान’’ के तहत जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सभी स्पेशल विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के 08 वर्ष की आयु से 18 वर्ष की आयु या मानसिक मंदता में 18 वर्ष से अधिक आयु के विशेष रूप से सक्षमजन के मध्य विधिक सेवा खेलकूद प्रतियोगिताएं-2024 का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में एकल प्रतियोगिताओं में लंबी कूद, शॉटपुट, बेडमिन्टन, कैरम, टेबल टेनिस, पेंटिंग/चित्रकला तथा सामुहिक प्रतियोगिता कबड्डी में विशेष योग्यता रखने वाले विद्यार्थियों द्वारा बढ़ चढकर भाग लिया गया।
जिला स्तर की प्रतियोगिताओं का बांगड स्टेडियम, पाली में विक्रम सिंह भाटी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीष), पाली द्वारा सरस्वती पूजा कर शुभारम्भ किया गया। राजेन्द्र कुमार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। उक्त खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल के जरिये बालकों में विधिक/कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूकता लाना है तथा सशक्त समाज का निर्माण करना है। वही सचिव भाटी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिताएं खिलाडियों को प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करने हेतु आयोजित की जाती हैं तथा विधिक जागरूकता भी प्रदान करती हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त टीम एवं खिलाडी आगामी संभाग स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। कार्यक्रम में श्री प्रवीण जांगीड़ अति. जिला शिक्षा अधिकारी (माध्य) ने भी विद्यार्थियों को उत्साहपूर्वक भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
जिला स्तर पर लगभग 96 विषेष योग्यजनों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया, जिसमें लम्बी कूद में प्रथम स्थान पर नेमाराम महावीर मुखबधिर विद्यालय सिरयारी, शॉटपुट में प्रथम स्थान पर कुषाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आऊवा, टेबल टेनिस में प्रथम स्थान पर कनिष्क प्रजापत, वीर सावरकर राईकों की ढ़ाणी, चित्रकला में प्रथम स्थान पर प्रताप महावीर मुखबधिर विद्यालय सिरयारी, कैरम में प्रथम स्थान पर राकेष मानसिक विमंदित गृह पाली, बेडमिण्टन में प्रथम स्थान पर दिव्यांषु सिंह महावीर मुखबधिर विद्यालय सिरयारी रहें। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्राधिकरण अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार, जिला एवं सेषन न्यायाधीश, पाली द्वारा ट्रॉफी/मेडल देकर सम्मानित किया। जिला स्तरीय विधिक सेवा खेलकूद प्रतियोगिताओं कार्यक्रम में प्रवीण जांगीड़ अति. जिला षिक्षा अधिकारी (माध्य.) पाली, प्रतियागीता में भाग लेने वाले विद्यालय/संस्थानों के अध्यापकगण तथा विद्यालयों से आएं शारीरिक शिक्षकगण व बडी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।