ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News अमरोहा क्राइम ब्रांच ने कस्बा उझारी पहुंचकर 82 के नोटिस की कार्रवाई की।

रिपोर्टर मोहम्मद फाजिल अमरोहा, उत्तर प्रदेश
अमरोहा। थाना सैद नंगली क्षेत्र के कस्बा उझारी में अमरोहा क्राइम ब्रांच टीम ने माननीय न्यायालय के आदेश पर उझारी पहुंचकर 82 के नोटिस की तफ्तीश की अपराधियों के यहां पहुंचकर 82 के नोटिस चिपका कर अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई और अपराधियों के होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही बता दे की ताल्हा पुत्र आरिफ अब्दुल वहाब पुत्र गफ्फार अब्दुल्ला पुत्र फिरासत महबूब पुत्र मकसूद सादिक पुत्र मकसूद के यहां पर अमरोहा क्राइम ब्रांच ने पहुंचकर 82 के नोटिस चिपकाए कर कार्रवाई की