ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News चार मजदूर जिनकी नाली का कार्य करते समय घर की 40 फुट लंवी दीवार ऊपर गिर जाने से तुरंत घटनास्थल पर ही खत्म हो गये।

ब्यूरो चीफ सागर कुमार पोरवाल इटावा उत्तर प्रदेश

घटनास्थल पर पहुंचकर घटना दिनांक 22/08/2024 की है यह मेंहदीपुर पंचायत ब्लॉक महेवा जनपद इटावा की है जहाँ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ( SBSP) के पदाधिकारी प्रदेश महासचिव अजय यादव, जिलाध्यक्ष इटावा पृथवी राज कश्यप, कानपुर मण्डल महासचिव राज कुमार यादव, कानपुर मण्डल संगठन मंत्री विनोद राजपूत जी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।जिन्होंने घटनास्थल का दौरा किया जहाँ मनरेगा के तहत कार्य कर रहे हनुमन्तपुर ग्राम के चार मजदूर जिनकी नाली का कार्य करते समय घर की 40 फुट लंवी दीवार ऊपर गिर जाने से तुरंत घटनास्थल पर ही खत्म हो गये। उसमें हनुमन्तपुर के चंद्रप्रकाश, ओमप्रकाश, प्रदीप कुमार और राम नगर के रामानंद की तुरंत मृत्यु हो गई और एक मजदूर हनुमन्तपुर के अरुण कुमार घायल हो गये है। मा. कैविनेट मंत्री ओम प्रकाश का दौरा घटनास्थल का कभी हो सकता है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button