Madhya Pradesh News पेड़ पर फंदे पर लटके मिले बालक-बालिका के शवः प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की सम्भावना, जांच कर रही मवई पुलिस

रिपोर्टर जितेंद्र कुमार भलावी मण्डला मध्यप्रदेश
मंडला जिले के मवई थाना क्षेत्र में बालक और बालिका के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिले हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मवई पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया और जांच शरु की
प्राथमिक तौर पर लोग इसे प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करना बता रहे हैं। वहीं पुलिस आत्महत्या सहित तमाम पहलूओं पर जांच कर रही है।
मामला मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सकवाह के नजदीक का है। इसके विषय में स्थानीय सरपंच ने बताया कि गुरुवार को करीब दो किमी दूर नर्सरी में एक बालक और बालिका का शव मिला है। ये शव जामुन के पेड़ में एक ही साड़ी से बने फांसी के फंदे में लटके थे। जानकारी मिलने पर घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई।
मवई थाना प्रभारी हरीलाल मरावी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। दोनों शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार नाबालिग बालिका हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी, बालक-बालिका एक-दूसरे से परिचित थे और दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे। घर आना-जाना भी था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। इसके बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।