Rajasthan News मीना सेवा संघ ने भारत बन्द की संयुक्त रैली में शामिल होकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

ब्यूरो चीफ संजय मीणा किशोरपुरा झुंझुनू राजस्थान
नीमकाथाना। बुधवार को भारत बन्द के दौरान मीना समाज के मातृ-संगठन राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ के नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष मनसुखराम मीना के नैतृत्व में माननीय सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदायों के आरक्षण में उप-वर्गीकरण के गैर-संवैधानिक फैसले के विरोध में जिला कलेक्टर नीमकाथाना को माननीय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर लागू उसे लागू नहीं करने की मांग की।
संगठन के सीकर व नीमकाथाना जिला महामंत्री बाबूलाल काँवट ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के अवांछित फैसले और क्रीमीलेयर की टिप्पणी को लेकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदायों में गहरी नाराजगी है इसलिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 21 अगस्त को भारत बन्द आयोजन में दोनों समुदायों के हजारों पदाधिकारियों व नागरिकों ने रैली में नारेबाजी से आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। जिला महामंत्री काँवट ने भारत बन्द में व्यापार मंडल के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।मातृ-संगठन की ओर से ज्ञापन देने वाले डेलिगेशन में जगमाल सिंह मीना, हरफूल मीना, नरेन्द्र मीना, एडवोकेट दिनेश मीना इत्यादि भी शामिल रहे।