Madhya Pradesh News थाना राजगढ़ पुलिस की कार्यवाही अवैध शराब परिवहन करते हुए बोलेरो सहित 42 हजार की शराब जब्त पीछे की सीट पर कपड़े से छुपाकर ले जाई जा रही थी शराब

रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान धार मध्यप्रदेश
राजगढ़ – धार जिले में अवैध शराब के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री इन्द्रजीसिंह बाकलवार व SDOP सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी निरीक्षक संजय रावत के नेतृत्व मे टीम बनाकर अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए प्रकरण क्रमांक 328/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट मे आरोपी पुखराज पिता मोहनलाल जायसवाल उम्र 34 साल निवासी बरमण्डल से बोलेरो गाडी क्रमांक MP-39-T-0191 को पंचानों के समक्ष चेक किया तो बोलेरो वाहन मे पीछे की सीट पर कपडे से ढका जिसमे 12 पेटी सफेद दुबारा भरी हुई पाई गई । आरोपी पुखराज पिता मोहनलाल जायसवाल निवासी बरमण्डल के पास शराब परिवहन का लायसैंस परमिट ना होने से उसके कब्जे से बोलेरो गाडी क्रमांक MP-39-T-0191 व 12 पेटी सफेद दुबारा भरी हुई जप्त किये गये
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
अप क्र.-6/10 धारा 34 आबकारी
अप क्र.-50/10 धारा 34 आबकारी
अप क्र.-89/11 धारा 279 भादवि
अप क्र.-27/14 धारा 34(2) आबकारी
अप क्र.-40/15 धारा 323,325,504,34भादवि
अप क्र.-328/24 धारा 34(2) आबकारी
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक संजय रावत, उप निरीक्षक शर्मा, उनि कीर्तनसिंह नायक, आर.1148 राकेश, सै.108 गजराज का सराहनीय योगदान रहा


Subscribe to my channel