ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News विश्व आदिवासी दिवस को राष्ट्रीय मीणा महसभा जिला चूरू की कोर कमेटी /कार्यकारिणी की बैठक आदिवासी मीणा छात्रावास चूरू में जिला संरक्षक आर. के .मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक के मुख्य अतिथि महासभा के सम्मानीय सदस्य गुल्लाराम मीना व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी रामेश्वर लाल मीना व रोहिताश मीना थे।

आज आदिवासी मीणा छात्रावास चूरू में विश्व आदिवासी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

ब्यूरो चीफ संजय मीणा किशोरपुरा झुंझुनू राजस्थान

चूरू:-आज दिनांक 9 अगस्त 2024  बैठक की शुरुआत मीना समाज के देवत्व प्राप्त संत घाटिम देव महाराज व डॉ. बी. आर. अंबेडकर के चित्रों पर धूप बाती प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर की गई।तत्पश्चात गत बैठक की पुष्टि सर्वसहमति से की गई।
आज आदिवासी मीणा छात्रावास चूरू में विश्व आदिवासी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
महासचिव रामजीलाल मीना ने विश्व आदिवासी दिवस के बारे में जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण के बारे में जोर दिया।मुख्य महासचिव शेरुराम मीना ने आह्वान किया कि हमे हर वर्ष इस दिन को धूम -धाम से मनाते हुए जागरूकता लानी चाहिए।वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. मोहरसिंह मीणा ने विश्व आदिवासी दिवस के इतिहास के बारे में बताया तथा आदिवासी एकता पर बल दिया। महासचिव फूलाराम मीना ने आदिवासियों की विशिष्ट पहचान के बारे में बताया ।कोषाध्यक्ष जमनलाल मीना, रतनगढ़ इकाई के तहसील अध्यक्ष बृजलाल मीना, सरदारशहर इकाई के रोहिताश मीना ,संगठन मंत्री झाबरमल मीना, डॉ. बी एल.मीना, योगेंद्र मीना, गिरधारी लाल मीना आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।डॉ. निरंजन चिरानीय व डॉ. मोहरसिंह मीणा ने एस सी व एस टी आरक्षण के उप-वर्गीकरण के बारे में विस्तार से बताया जिस पर उपस्थित सदस्यों ने विचार विमर्श किया।

आदिवासी मीणा छात्रावास चूरू का नाम “किरोड़ीमल मीणा ,आदिवासी मीणा छात्रावास ,चूरू करने का प्रस्ताव अध्यक्षता कर रहे आर. के मीना व राष्ट्रीय मीणा महासभा चूरू के मुख्य महासचिव शेरुराम मीणा ने कोर कमेटी/कार्यकारिणी की बैठक में रखा कि राष्ट्रीय मीणा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व जिलाध्यक्ष किरोड़ीमल मीणा के अथक प्रयासों व आदिवासी मीणा छात्रावास व सामुदायिक भवन के लिए निःशुल्क जमीन का आवंटन व छात्रावास विकास व मीणा समाज के विकास के लिए उनके अमूल्य योगदान को देखते हुए उनकी याद को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये आदिवासी मीणा छात्रावास चूरू का नाम किरोड़ीमल मीणा ,आदिवासी मीणा छात्रावास, चूरू रख दिया जाए।इस प्रस्ताव को उपस्थित सम्मानीय सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया।
श्री किरोड़ीमल मीना का दिनांक 24.07.2024 को आकस्मिक निधन होने पर आज मीणा महासभा के पदाधिकारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी व उनके चित्र पर पुष्प व मालाएं अर्पित की तथा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की गई।
बैठक के अध्यक्ष आर .के .मीना के कर कमलों व उपस्थित सम्मानीय सदस्यों द्वारा उनकी याद में वृक्षारोपण भी किया गया। साथ ही श्री किरोड़ीमल मीणा की प्रतिमा छात्रावास में लगाने के लिये भी प्रस्ताव आया जिस पर उपस्थित सम्मानीय सदस्यों ने विचार विमर्श करते हुए सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।
आज के इस विश्व आदिवासी समारोह में मेवाराम मीना, बहादुर सिंह, एडवोकेट ज्योति मीना, कोमल मीना, प्रमोद मीना ,राजीव ,अनिल,विनय, भिवराज,अष्विन,जितेंद्र, अरविंद मनीष आदि कई लोग उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button