ब्रेकिंग न्यूज़

Gujarat News 112वाँ सालाना #उर्स_मुबारक शहंशाहे #bakrol हज़रत सैय्यद #पीर_मेहमूद_शाह रहे..

112वाँ सालाना #उर्स_मुबारक शहंशाहे बाकरोल हज़रत सैय्यद पीर मेहमूद शाह रहे.बड़ी धूम धाम से मनाया गया

रिपोर्टर रफीक नूरी अहमदाबाद गुजरात

खलीफा ए हुज़ूर शैख उल इस्लाम सैय्यद फिरोज बावा अशरफी की सरपरस्ती मे संदल की रसम अदा की गई.
मौलाना मुबीन साहब सरखेज़ अहमदाबाद से आये थे उन्होंने बताया की यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा आनंद जिले से आये हुए आक़िल बापू अशरफी मिरानी ने कहा की पीर सैय्यद मेहमूद शाह बावा का चमत्कार यह हैं की बाकरोल गांव मे एक मस्जिद के बहार कुछ लोग बैंड बाजा रहे थे बावा ने उन को मना किया जब वो लोग नहीं माने तब बावा ने एक चने का दाना मुँह मे रखा फिर उन लोग का बैंड बाजा ख़राब हो गया इस लिए बावा की दरगाह पर आज तक नियाज़ के लिए चने चढ़ाए जाते हैं.

इस संदल की रसम मे आए मेहमान मे मौलाना गुलाम जिलानी साहब, मौलाना मुबिन साहब, ज़ुल्फीकार साहब, लब्बैक युथ फ़ोर्स के राष्ट्रीय सचिव अन्सारी रफीक नूरी साहब और लब्बैक युथ फ़ोर्स के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष नवेद मंसूरी साहब, आरिफ शाह वटवा, ताज मोहम्मद, अत्ताउल्लाह खान साहब और इन के परिवार के लोग बावा के दरबार मे खिदमत करते. लियाक़त खान और दरगाह के ख़ादिम इम्तिताज़ भाई उर्फ़ मोन्टु की निगरानी मे संदल का प्रोग्राम अमन शांति के साथ पूरा होवा जिस में बड़ी तादात में अकीदत मंद सामिल होवे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button