ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News अनियंत्रित होकर तेल टैंकर पलटी चालक एवं परिचालक घायल

रिपोर्टर सुभाष चंद सोनभद्र उत्तर प्रदेश
रेणुकूट / सोनभद्र। तेज रफ्तार टैंकर पलटी। हादसे में चालक व खलासी गम्भीर रूप से घायल। मौक़े पर लोगो की भारी भीड़, डीजल लूटने में व्यस्त। लोग बाल्टी, डिब्बे में डीजल भर भर कर ले जा रहे हैं। मौक़े पर पुलिस पुलिस राहत बचाव में जुटी। टैंकर मुगलसराय से अनपरा के बांसी पेट्रोल पंप जा रही थी। पिपरी थाना क्षेत्र के रिंहद डैम की घटना।