Uttar Pradesh News झमाझम बारिश ने होली नगर निगम के नाला सफाई की पोल

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
आगरा शहर में आज दोपहर से लेकर शाम तक झमाझम बारिश बरसती रही वही नालों की सफाई होने की बात जब नगर निगम करता है तो वह सिर्फ नगर निगम की कागजी कार्रवाई होती है बारिश होते ही नगर निगम अधिकारियों की झूठी बातें सामने आ जाती हैं आज शहर भर में बारिश होने के साथ ही नलों में भारत बारिश का पानी सड़कों पर बह रहा था जिससे दिखाई देता है कि नगर निगम द्वारा नालों की सफाई अभी तक नहीं कराई गई है लेकिन निगम अधिकारियों की माने तो वह उनके कागजों में शहर के नालों की सफाई हो चुकी है हकीकत में जस गीत सफाई बनी हुई है
शहर की जनता का कोई ख्याल ना रखते हुए निगम अधिकारी अपनी झूठी बात कह कर लोगों को गुमराह करते नजर आ रहे हैं चाहे वे महापौर हो या फिर नगर आयुक्त दोनों ने ही आगरा का दौर अब तक नहीं किया है अगर महापौर और नगर बारिश के मौसम से पहले आगरा के नालों का एक बार दौरा कर लेते तो शायद इस तरह से शहर के नागरिकों को परेशानी का सामना बारिश में नहीं करना पड़ता लेकिन अपने चैंबरों में बैठकर सिर्फ क्षेत्रीय पार्षदों व क्षेत्रीय सफाई इंस्पेक्टर ऑन की झूठी रिपोर्ट पर विश्वास करना ही नगर निगम के अधिकारियों का काम रह गया है बारिश के मौसम में ओपन द नालों को देखना इन अधिकारियों को शोभा नहीं देता अगर यह अधिकारी एक बार शहर के नालों का हाल स्वयं देखने क्षेत्र में आ जाए तो शायद इन नालों की सफाई सही तरीके से हो जाती लेकिन अधिकारियों के पास नालों को देखने का कोई समय नहीं है शायद नगर निगम इस बारिश के मौसम में किसी बड़े हादसा होने का इंतजार कर रहा है