ब्रेकिंग न्यूज़
Gujarat News गुजरात के वड़ोदरा शहर के विश्वामित्री नदी में मिला शव

ब्यूरो चीफ इम्तियाज सिकंदर सिंधी वडोदरा गुजरात
वडोदरा के मध्य से होकर गुजरने वाली विश्वामित्री नदी के किनारे कई मगरमच्छ बसे हुए हैं। वही कलाली गाव कि फाटक के पास विश्वामित्री ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला पुलिस को इसकी जानकारी देवेंद्र परमार नाम के व्यक्ति ने दी।।
कलाली फाटक विश्वामित्री ब्रिज के निचे तेरता सव किसका हे ? ओर वो नदी मे कैसे आयी ये जांच का विषय हे और पुलिस अब इस ममले कि जांच कर रही है ।।।