ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News भारत सरकार की परियोजना एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फाॅर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत दिनांक 08 जुलाई 2024 से समस्त राजस्व ग्रामों में कैम्प लगाकर

रिपोर्टर इरशाद हुसैन बांदा उत्तर प्रदेश

उप कृषि निदेशक, श्री राज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की परियोजना एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फाॅर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत दिनांक 08 जुलाई 2024 से समस्त राजस्व ग्रामों में कैम्प लगाकर भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जायेगी, फार्मर रजिस्टरी उपरांत किसानों को गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके लिये किसानों को आधार लिंक मोबाइल नम्बर, खतौनी की छायाप्रति, आधार कार्ड कैम्प में लेकर आना होगा। साथ ही कैम्प से पूर्व जिन किसान भाइयों का मो0न0 आधार से लिंक नहीं है, वे किसान शीघ्र ही अपने नजदीकी आधार सेन्टर/जन सेवा केन्द्र पर जाकर मोबाइल नम्बर आधार से लिंक करायें, जिससे किसानों के गोल्डन कार्ड बनाने में कोई समस्या/विलम्ब न हो।
फार्मर रजिस्ट्री गोल्डेन कार्ड से निम्नलिखित अनिवार्य सुविधायें/लाभ प्राप्त होगें- जिसमें किसानों को पीएम किसान योजनान्तर्गत 19 वीं किश्त प्राप्त करने हेतु अनिवार्य, कृषकों को फसली ऋण हेतु किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने में सुगमता, फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में सुगमता, आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत कृषकों को क्षतिपूर्ति हेतु कृषकों के चिन्हाकन सुगमता, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों के पंजीकरण में सुगमता, कृषकों को विभिन्न योजनाओं जैसे-आंकड़ो के आधार पर योजनाओं का लाभ, वितरण में सुगमता होगी, लाभार्थी के बार-बार सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी तथा कृषकों को समय से वंछित परामर्श मिल सकेगा।
उन्होंने जनपद के समस्त कृषक बन्धुओं से अनुरोध किया है कि वे अपने ग्राम में लगने वाले कैम्प में उपस्थित रहकर अनिवार्य रूप से फार्मर रजिस्ट्री गोल्डेन कार्ड बनवायें। आगामी पीएम किसान की 19 वीं किश्त उन्हीं किसानों को प्राप्त होगी, जिनका फार्मर रजिस्ट्री गोल्डन कार्ड बना होगा। साथ ही कैम्प से पूर्व अपने नजदीकी आधार सेन्टर/जन सेवा केन्द्र पर जाकर मोबाइल नम्बर अवश्य ही आधार से लिंक करा लें।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button