Madhya Pradesh News काज़ी चौक पंचायत के सदर बने आरिफ़ काज़ी।

रिपोर्टर लखन भाटी तराना मध्यप्रदेश
तराना :- बुधवार को काज़ी चौक पंचायत के सरपरस्त एवं शहर क़ाज़ी सफीउल्ला साहब की मुख्य उपस्तिथि में उनके निवास पर पंचायत के वरिष्ठ व नोजवानों की मौजूदगी में पंचायत के युवा आरिफ़ क़ाजी को सर्वसहमति से क़ाज़ी चौक पंचायत का सदर नियुक्त किया गया। इस दौरान शहर क़ाज़ी सफीउल्ला साहब ने सर्वप्रथम क़ाज़ी चौक के नवनियुक्त सदर आरिफ़ क़ाज़ी का पुष्पमाला पहनाकर इस्तकबाल किया एवं मिठाई खिलाकर नई जवाबदारी की मुबारकबाद पेश की।

इसके बाद उपस्थित पंचायत के सभी सदस्यों ने नवनियुक्त सदर का स्वागत किया। इस मौके पर नवनियुक्त सदर आरिफ़ क़ाज़ी ने कहा कि मुझे पंचायत के वरिष्ठजनों ने जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजा है में उस जिम्मेदारी को पूरी मेहनत और ईमानदारी से सबको एकसाथ लेकर निभाउंगा। इस मौके पर काज़ी फसीउल्ला ( राजू भाई ) , मिर्जा आरिफ बैग , मिर्जा असगर बैग , पत्रकार सैय्यद नियामत अली , अरशान काज़ी , अनस बैग , मिर्जा शादाब बैग , हाजी फैजान बैग , काज़ी कलीमुद्दीन , तंजीम अली , तनवीर अली ,सफ्फान बैग , अतीक उल्ला काज़ी , सलीम बैग सहित पंचायत के तमात सदस्य उपस्थित थे।



Subscribe to my channel