ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News दहेज में कार-30 तोला सोना, हीरे की अंगूठी और 15 लाख रुपये दिए, ऑडी के लिए लालची ससुराल वालों ने गर्भवती को पीटा

आडी की मांग ना पूरी होने पर विवाहिता का उत्पीड़न।

रिपोर्टर मनोहर लाल जौहरी बरेली उत्तर प्रदेश

ऑडी की मांग ना पूरी होने पर विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया है। उसने ये बात अपने पति को बताई तो पति भी अपने घरवालों का साथ देने लगा और स्वजन की हां में हां मिलाने लगा। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दहेज में किया सोनेट कार, 30 तोला सोना, हीरे की अंगूठी, 15 लाख रुपये पाने के बाद भी ससुरालियों का मन नहीं भरा। विवाहिता से ऑडी कार की मांग पर अड़ गए। इनकार करने पर आरोपितों ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। मारपीट कर गलत काम की कोशिश की गई।
पति को बताया तो उन्होंने भी आरोपितों का साथ दिया। किला पुलिस ने पति हसीब, जेठ नसीम, नईम, फईम, जेठानी गुड्डी, शाजिया, अक्सा, देवर आदिव व ननद सुहाना के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न, मारपीट व छेड़छाड़ की धारा में प्राथमिकी लिख ली है। विवाहिता ने बताया कि वह तीन माह की गर्भवती भी हैं। पिटाई के चलते बच्चे को भी नुकसान पहुंचा है। अल्ट्रासाउंड में यह बात आई है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button