ब्रेकिंग न्यूज़
Haryana News बहन के घर आए युवक की रायपुर रोड पर सड़क हादसे मे हुई मौत।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
हिसार, राजस्थान से हिसार के गांव नियाणा मे अपनी बहन के घर आए एक युवक मनीष की सड़क हादसे मे मौत हो गई। युवक का पोस्टमास्टर करवाकर शव परिजनो को सोप दिया है।मृतक युवक के परिजनो ने बाइक को टक्कर मारने वाले दूसरे बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।पुलिस को दी शिकायत मे मृतक मनीष की बहन रेखा ने बताया कि उसका भाई घर आया हुआ था।वह राजस्थान के रतनपुर का रहने वाला है। घर मे निमार्ण कार्य चल रहा था।हिसार शहर मे सामान लेने के लिए मनीष और रेखा गांव नियाणा से बाइक पर आए थे।