Punjab News लोकसभा में जीत के लिए एकजुट होकर की कांग्रेस ने अपील
शहरी दफ्तर में सीनियर नेताओं की बैठक

रिपोर्टर नरिंदर कुमार सेठी अमृतसर पंजाब
अमृतसर। लोकसभा चुनाव के संबंध में आज अमृतसर शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष श्री अश्वनी पप्पू के नेतृत्व में कांग्रेस भवन हॉल बाजार में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी कांग्रेसी नेताओँ ने एकजुट होकर वर्करों से मेहनत और जीत के लिए दिन रात एक करने की अपील की। इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम. श्री ओम प्रकाश सोनी, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका, पूर्व विधायक श्री इंद्रबीर सिंह बुलारे, पूर्व चेयरमैन श्रीमती ममता दत्ता, इंटक अध्यक्ष श्री सुरिंदर शर्मा, श्री बब्बी पहलवान, पार्षद श्री विकास सोनी , पार्षद श्री संदीप रिंका, पार्षद श्री सतीश कुमार बल्लू, पार्षद श्री अश्वनी कुमार नवी भगत, पार्षद श्री अशोक चौधरी, पार्षद श्री मिट्ठू मदान, पार्षद श्री बलदेव सिंह, पार्षद श्री परमजीत सिंह चोपड़ा, श्री नरेंद्रपाल सिंह संधू और अन्य कांग्रेस नेता भी शामिल हुए।
इस समय पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी, डॉ. राजकुमार वेरका, पूर्व विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पंजाब में 1 जून को मतदान होना है जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे, लेकिन नतीजे कांग्रेस के हक में हों इसके लिए सभी कांग्रेसी नेताओं को एकजुट होकर मेहनत करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि अमृतसर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने श्री गुरजीत औजला जी को टिकट दिया है, जिन्हें जीत दिलानें के लिए दूसरों से श्री गुरजीत औजला के पक्ष में मतदान करने की अपील करें।
श्री औजला ने आये हुए सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि समय की मांग है कि इस देश से भाजपा को मुक्त कर पुनः स्वतंत्र कराया जाये। पिछले 10 वर्षों में देश में नस्लीय भेदभाव बढ़ा है जो हमारे लोकतांत्रिक देश के लिए घातक है। उन्होंने अपील की कि इस बार भारी संख्या में मतदान कर देश में कांग्रेस की सरकार लायें ताकि देश फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो सके।