Haryana News उपायुक्त नारनौल ने किया अटेली अनाज मंडी का औचक निरीक्षण
खरीद के लिए मंडी में एक की बजाए दो प्वांइट बनाने के निर्देश, वेयर हाउस में भी और लेबर लगाने के दिए निर्देश किसान कैंटीन के बारे में भी ली जानकारी

रिपोर्टर सतीश शर्मा नारनौल हरियाणा
उपायुक्त नारनौल मोनिका गुप्ता ने शुक्रवार को अटेली की अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रबी फसल की सरकारी खरीद का जायजा लिया, किसानों की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने मंडी में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बेचते समय किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
किसानों की मांग पर उपायुक्त ने खरीद के लिए मंडी में एक की बजाए दो प्वांइट बनाने के निर्देश दिए ताकि किसानों को ज्यादा देर तक इंतजार ना करना पड़े। उन्होंने बरसात की संभावना देखते हुए अधिकारियों को यहां पर पर्याप्त मात्रा में तिरपाल की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंनेे किसानों से भी आह्वान किया कि वे अपनी फसल को अच्छी तरह से सुखाकर तथा साफ करके मंडी में लाएं। सरसों में 8 प्रतिशत से अधिक नमी नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान उपायुक्त ने किसान कैंटीन के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने वेयर हाउस का भी दौरा किया। यहां पर उन्होंने और अधिक ट्रक व लेबर लगाने के निर्देश दिए।उपायुक्त ने कहा कि अनाज मंडी में बिजली, पानी शौचालय सहित तमाम तरह की सुविधाएं होनी चाहिए।
इस मौके पर एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह व सचिव सुनिता के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।