ब्रेकिंग न्यूज़

Haryana News हरियाणा आबकारी एवं कराधान आयुक्त ने उपायुक्त नारनौल के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग

चुनाव आयोग ने चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली की शुरूआत

रिपोर्टर सतीश शर्मा नारनौल हरियाणा

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रशासन करेगा कड़ी कार्रवाई-मोनिका गुप्ता उपायुक्त

हरियाणा के आबकारी एवं कराधान आयुक्त अशोक कुमार ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए शराब की बिक्री व मूवमेंट की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। इस बार चुनाव आयोग द्वारा चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली शुरू की गई है। किसी भी क्षेत्र से पकड़ी गई अथवा जब्त की गई वस्तुओं (नकदी, शराब, ड्रग्स, कीमती धातु, मुफ्त अन्य वस्तुओं) के डेटा को आनलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से फीड किया जाएगा। यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म जिसमें सभी केंद्रीय और राज्य प्रवर्तन एजेंसियां शामिल होंगी।
श्री कुमार आज लोकसभा आम चुनाव-2024 के संबंध में राज्य के सभी उपायुक्त व एक्साइज एवं कराधान विभाग अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक ले रहे थे।भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला महेंद्रगढ़ में इस संबंध में उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर कोई चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा।
इसके बाद अधिकारियों की बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी शराब तस्करी के मामलों पर लगातार नजर रखें। अंतर राज्य बॉर्डर के नाकों की 24 घंटे निगरानी व सघन जांच होनी चाहिए। एसएसटी और एफएसटी टीमें लगातार फील्ड में रहकर कार्य करें। विभाग के अधिकारी इन टीमों के साथ समन्वय स्थापित करके तस्करी की सूचनाओं पर तुरंत एक्शन लें। राज्य के मुख्य सचिव हर रोज इसकी समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि नोटिफाई रूट के अलावा कहीं भी शराब को ट्रांसपोर्ट नहीं किया जा सकता। ग्राम स्तर तक अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें।
इस बैठक में नगराधीश मंजीत कुमार, डीईटीसी एक्साइज अनिल शर्मा, डीईटीसी टैक्सेशन प्रियंका यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button