ब्रेकिंग न्यूज़

Haryana News हमारे जन-प्रतिनिधि चरखी दादरी से अलवर रेलवे लाइन की मांग को बजट में करवाएं शामिल-पवन दौगंली

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

दादरी और महेंद्रगढ़ जिले के सभी जन-प्रतिनिधियो से अनुरोध है कि वे आने वाले बजट सत्र में चरखी दादरी से अलवर रेलवे लाइन कि मांग को बजट में शामिल करवाएं, ताकि नारनौल, नांगल चौधरी, महेंद्रगढ़, कनीना व आसपास के लाखों लोगों को महेंद्रगढ़, दादरी, अलवर जाने के लिए रेल यातायात की सुविधाएं मिल सके |
इस विषय पर दौगंली निवासी पवन दौगंली भारतीय ने बताया कि नारनौल से चरखी दादरी तक जाने के लिए रेल की सीधी सुविधा न होने के कारण नारनौल व आसपास के हजारों लोगों को महेंद्रगढ़ जाने के लिए चौगुनी तथा चरखी दादरी पहुंचने के लिए दुगनी दूरी तय करनी पड़ती है जिससे यहां के लोगों का समय और पैसों दोनों की बर्बादी के साथ-साथ उन्हे अनेकों असुविधाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।
उन्होने बताया कि नारनौल से महेंद्रगढ़ के बीच की दूरी केवल 24 किलोमीटर की है, लेकिन जब यात्री रेल द्वारा सफर करते हैं तो उन्हें 101 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है तथा इसके लिए उन्हें पहले रेवाड़ी भी जाना पड़ता है l इसके साथ ही 70 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी भी तय करनी पड़ती है, जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं l उन्होंने बताया कि इसी तरह नारनौल से चरखी दादरी के बीच भी 68 किलोमीटर की दूरी है, लेकिन रेल की सीधी सुविधा न होने के कारण रेल द्वारा सफर करने पर 134 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे नारनौल से चरखी दादरी तक पहुंचने के लिए 66 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है l
उन्होने दादरी और महेंद्रगढ़ के सभी विधायको से अनुरोध करते हुए बताया कि नांगल चौधरी, अटेली, नारनौल, महेंद्रगढ़, कनीना, चरखी दादरी आदि के हजारों लोगों कि चरखी दादरी से अलवर की रेलवे लाइन की बहुत जरूरी मांग है, जिसको प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए आगामी बजट में शामिल करवाया जाए।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button