Madhya Pradesh News भ्रष्टाचार की जांच करने आमागढ़ पंचायत पहुंचे जनपद अधिकारी

रिपोर्टर हीरालाल डेहरिया सिवनी मध्यप्रदेश
सिवनी:- आज दिनांक 7 नवंबर को सिवनी विधानसभा के जिला मुख्यालय सिवनी में सुबह 11 बजे काली चौक से मां काली मंदिर में पूजन अर्चन करने के उपरांत आज का जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया गया जो शहर के शाहिद वार्ड छिंदवाड़ा चौक जनता नगर आदि विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क कर एवं नुक्कड़ सभा कर लोगो से लिए आशीर्वाद और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी का सहयोग करे हमारी पार्टी समग्र विकास के साथ आम जनता के जीवन को सुखमय बनाने के लिए पूरी क्षमता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करेगी देश में सरकारों ने गरीबों के हितों में अनेक योजनाएं तो बनाई है लेकिन भ्रष्ट नेताओं के कारण वे योजनाएं कागजों में एवं उनके भाषणों में सिमट कर रह गई है। इस आशय की बात सिवनी विधानसभा से गोंगपा के प्रत्याशी रंजीत वासनिक जी ने अपने विधान सभा के जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क के दौरान कही। आगे उन्होंने कहा कि हमारे सिवनी जिले का विकाश और उत्थान के लिए हमारे जिले के नेताओं को जैसी चिंता होनी थी वैसी चिंता आज तक नहीं की आगे उन्होंने कहा की हमारा सिवनी जिला संसदीय क्षेत्र हुआ करता था किंतु हमारे जिले के नेतृत्व कर्ताओं कि निरंकुशता के कारण आज हमारी संसदीय सीट हमसे छीन ली गई और हमे दूसरे जिला को अन्य संसदीय सीट में जोड़ दिया गया ये सब कमजोर नेतृत्व की निशानी है।यदि ऐसा ही हमारा कमजोर नेतृत्व रहा और ऐसे कमजोर नेताओं को हम चुनते रहे हमे तो डर है कही हमारे सिवनी जिला का ताज हमसे छिन ना जाए और हमारे नेतृत्वकर्ता देखते रह जाए में आपको विश्वास दिलाता हूं इस बार आप हम सब मिलकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आशीर्वाद दे सिवनी विधानसभा का गोंगपा एवं बीएसपी समर्पित विधायक बनाए अपने सिवनी जिले का चंहुमुखी विकास के लिए एवं हमारी जिले की खोई हुई संसदीय सीट हमे वापिस मिले इस हेतु जमीनी स्तर पर लड़ाई लडी जाएगी इसलिए इस बार मजबूत और कुशल नेतृत्व के लिए में सभी व्यापारी बंधुओ से एवं आम नागरिकों से निवेदन करता हूं इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को सहयोग एवं वोट करें। इस दौरान गोंगपा को सिवनी शहर के सभी वर्गो के लोगों का अपार सहयोग समर्थन मिल रहा है इस अवसर पर गोंगपा पदाधिकारियों में मुख्यरूप से ईश्वर दयाल वरकड़े जिला सलाकार महेश मर्सकोले विधानसभा प्रभारी सिवनी रवि मेश्राम विधानसभा प्रभारी बहुजन समाज पार्टी सिवनी उमाशंकर मर्सकोले तामसिंग उईके रेशमी वरकड़े बाबर भाई किशोरी यादव संतोष डहेरिया पंजुदास चौधरी हियाराम उईके बलवंत जांघेला रामभवन डहेरिया शंकर विश्वकर्मा देवी सिंह अरेवा रतन वरकड़े शिव बरमैया एवं समस्त जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं बड़ी संख्या में मतदाता बंधुओं की उपस्थित रही।