ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News वन परिक्षेत्र किशनगढ़ रेंजर से पूर्व में आवारा कुत्तों को लेकर एक खबर प्रकाशित हुई थी

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश

छतरपुर:-  उस संबंध में रेंजर महोदय से बात की गई उनका कहना था हो सकता है कुछ आवारा कुत्ते हो कुछ यहीं के वन विभाग के चौकीदारों के हैं जिनको समय-समय पर टीकाकरण करवाया जाता है ग्रामीणों से भी बात हुई किशनगढ़ क्षेत्र के, ग्रामीणों द्वारा उनका कहना था साहब बहुत ही ईमानदार छवि के व्यक्ति हैं उन्होंने कभी किसी का बुरा नहीं किया रेंजर महोदय उसे नारे के साथ चलते हैं जल जंगल और जमीन इन सबके हम अधीन क्षेत्र की जनता भी इन्हें पसंद करती है रेंजर महोदय का कहना है वन माफिया को बिल्कुल नहीं बक्शा जायेगा चाहे वही किसी नेता की करीबी हूं या फिर बाहुबली हूं उन्हें बक्सा नहीं जाएगा

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button