ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

Rajasthan News युवा मोर्चा द्वारा युवा संगम एवं नव मतदाता सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन, हज़ारों की संख्या में पहुँचे युवा

रिपोर्टर संदीप कुमावत चौमू जयपुर राजस्थान

चौमूँ:- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा युवा संगम एवं नव मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन आज शहर के रामबाग गार्डन चौमूं में किया गया। कार्यक्रम में युवा शक्ति थाना मोड़ चौमूं से बाइक रैली के माध्यम से हजारो की संख्या में भारत माता के जयकारो के उद्घोष करते हुए सभा स्थल पहुँचे।

इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा भी प्रदेशाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा अंकित चेची को पीछे बैठाकर बाइक चलाते हुए नज़र आए। विधायक शर्मा और अतिथियों ने नव मतदाताओं का सम्मान किया। विधानसभा क्षेत्र चौमूं से पधारे हज़ारों की संख्या में युवाओं ने विधायक रामलाल शर्मा का 51 किलो की माला और साफ़ा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही भाजयूमो प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राज में युवाओं के साथ धोखा हुआ है और युवाओं को कांग्रेस ने हमेशा अपमानित करने का काम किया है। पेपर लीक ने युवाओं के सपनों को तोड़ने का काम किया है, वहीं बेरोज़गारी भत्ते का झूठा वादा कर युवाओं के साथ छल करने का काम कांग्रेस राज में हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाली 25 नवंबर को युवा शक्ति अपने वोट की ताक़त से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें और युवाओं से अधिक से अधिक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करवाने की अपील करें। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा नेहा जोशी और भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए युवाओं को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए कहा। इस मौक़े पर प्रवासी पूर्व विधायक पंकज भाई मेहता, प्रधान रामस्वरूप यादव, उपप्रधान कमला चौधरी, विस्तारक हरीस पायला, प्रभारी नरेश यादव, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, गोविंदगढ़ अध्यक्ष साधुराम गुर्जर, कालाडेरा अध्यक्ष बनवारी शर्मा, बाँसा अध्यक्ष श्रीराम शर्मा आशीष दुसाद, पूर्व प्रधान महेश मीणा, दिनेश गोरा, कालूराम जाट, अर्जुन यादव, भाजयूमो बाँसा अध्यक्ष नानूराम पीपलोदा, कालाडेरा अध्यक्ष अशोक सेनी, गोविन्दगढ़ अध्यक्ष योगेश यादव, नगर अध्यक्ष एनआर गोरा, आलोक जांगिड, गजेंद्र यादव, अभिषेक सोरैला, अभिजीत बराला, शिव शर्मा, मुकेश चोपड़ा, मुकेश सिद्ध, मातादीन अग्रवाल, राहुल शर्मा, राहुल बागड़ा, किशोर गंगवाल, संदीप शर्मा, महेश सेरावत, प्रकाश हाटवाल, सुनील अग्रवाल, सुरेश गुलिया, बलवीर शर्मा, गोपाल डेनवाल, रिशपाल कुमावत, महेश यादव सामोद, विष्णु नागर, बजरंग कुमावत, संदीप कुमावत, धर्मेन्द्र बंजारा, अखिल पाराशर सहित हज़ारो की संख्या में युवा और महिला कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button