ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

Rajasthan News आज दिनाँक 29/10 2023 को महिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आमजन समस्या निवारण केंद्र रतननगर में महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष शांति देवी मीना पूर्व पार्षद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

रिपोर्टर संजय मीणा किशोरपुरा झुंझुनू राजस्थान

रतननगर :  आज दिनाँक 29/10 2023 को महिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आमजन समस्या निवारण केंद्र रतननगर में महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष शांति देवी मीना पूर्व पार्षद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनीता देवी सैनी व विशिष्ट अतिथि मरियम धोबी पूर्व पार्षद थी।
कार्यक्रम की शुरुआत सम्माननीय अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय पिता महात्मा गाँधी, समाज़ सुधारक ज्योतिबा फूले , संविधान निर्माता डॉ. भीवराव अम्बेडकर व पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गाँधी के चित्रो पर धूप बत्ती प्रज्वलित कर की गई तत्पश्चात गत्त बैठक की पुष्टि सर्व सम्मति से की गई । उपस्थित महिला कांग्रेस की पद्दधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टीहित में कई प्रस्ताव पारित किये एवम शत प्रतिशत मतदान कराने सहित नगर के वार्ड संख्या 1 से 20 तक में पार्टी का प्रचार प्रसार करने व अधिकाधिक पार्टी के पक्ष में मतदान करवाने के लिए नगर अध्यक्ष शांति देवी मीना के नेतृत्व में 11 सद्स्ययी कमेटी का गठन भी सर्व सम्मति से किया गया। प्रचार प्रसार कमेटी में उपाध्यक्ष सुनीता सैनी , महासचिव मरियम धोबी, संगठन महासचिव कोमल मीणा, कोषाध्यक्ष पिंकी अग्रवाल , सचिव चावली देवी मेघवाल , सदस्या कोमल खुड़ीवाल, जैतून बानो, अख्तर बानो , सुमित्रा जाट , धर्मा देवी मीना को शामिल किया गया । दिनाँक 25/10/2023 को आई. सी. सी. की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के जिला झुंझनु मे आगमन पर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पुनःशासना रूढ़ होने की स्तिथि में की गई घोषणा महिलाओ के पक्ष में होने के अनुसार प्रत्येक परिवार की महिला मुख्या को सालाना राज्य सरकार द्वारा 10,000 रुपये का लाभ देने व 1 करोड़ 4 लाख गैस सिलेंडर सस्ती दर 500 रुपये में उपलब्ध कराने के लिए आभार प्रकट किया गया तथा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करवाने का भी संकल्प प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम को नगर अध्यक्ष शांति देवी मीना , उपाध्यक्ष सुनीता सैनी, महासचिव मरियम धोबी , संगठन महासचिव कोमल मीना , कोषाध्यक्ष पिंकी अग्रवाल , सदस्या चावली देवी, कोमल खुड़ीवाल , एडवोकेट ज्योति मीना व दिव्या मीना ने भी संबोधित किया व आगामी विधानसभा चुनाव दिनाँक 25/11/2023 में बढ़चढ़ कर भाग लेने व कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने व करवाने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में आमंत्रित नगर कांग्रेस कमेटी के संयोजक किरोडीमल मीना मनोनीत पार्षद व पार्टी के सक्रीय कार्यकर्ता भंवरलाल खुड़ीवाल ने भी संबोधित किया । बैठक में सुमन जाट , मुन्नी शेख़, विमला बिसती आदि अनेक पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे ।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button