बिहारब्रेकिंग न्यूज़
Bihar News कैमूर सावन द्वारा आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की गई

रिपोर्ट संतोष कुमार श्रीवास्तव मोहनियां बिहार
कैमूर सावन द्वारा आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए| अक्टूबर माह का वितरण समय-समय पर करने का निर्देश दिया गया मौलिक प्रतिमाह भभुआ/महेया को निर्देशित किया गया है की पात्र/निष्क्रिय राशन कार्ड की जांच करने के लिए लाभार्थी राशन कार्ड को डिलीट करना एवं मूत व्यक्ति का नाम हटाना सुनिश्चित किया जाएगा आधार सीडिंग का कार्य समय पर 100% करने का निर्देश दिया गया नए राशन कार्ड बनाने वाले अनुप्रयोगो के लिए प्रारंभिक मंजूरी देने का निर्देश दिया गया एमओ स्टॉकिस्ट मोहनिया को कई स्टॉक खराब रिहायशी इलाको मैं रहने का निर्देश दिया गया बैठक में जिला आपूर्ति प्लानिंग डीएमएसएफसी, सभी असेंबली सप्लाई प्लानिंग सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे


Subscribe to my channel