ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

Rajasthan News दुर्गा मां की भव्य आरती में उमड़ा जनसैलाब

कन्या पूजन कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए रुक्ष्मणी कुमारी की कामना

रिपोर्टर संदीप कुमावत चौमू जयपुर राजस्थान

चौमू :  शहर के कचौलिया रोड स्थित शाहीबाग पैलेस में बुधवार को चौमू राज परिवार की पुत्रवधू रुक्ष्मणी कुमारी द्वारा चौमू की उन्नति के लिए नव दिवस का नवरात्रि पर उपवास पश्चात किए गए उद्यापन के अवसर पर आयोजित दुर्गा माता की भव्य आरती एवं कन्या पूजन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर रुक्ष्मणी कुमारी ने कन्याओं के पांव धोकर उनके तिलक कर प्रसादी ग्रहण करने के पश्चात उनको भेंट दी। इस अवसर पर चौमू विधानसभा क्षेत्र के 80 ग्राम पंचायतों एवं चौमू शहर से पधारे हजारों लोगों ने 101 फीट का साफा, चुनरी ओढ़ाकर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। रुक्ष्मणी कुमारी एवं उनके पुत्र युवराज पृथ्वीराज सिंह उनकी छोटी बहन गायत्री देवी ने लोगों को स्वयं ने परोसगारी की। इस अवसर पर राज परिवार की पुत्रवधू रुक्ष्मणी कुमारी ने शपथ लेते हुए कहा कि मेरा क्षेत्र के लोगों के प्रति जुड़ाव हमेशा रहेगा उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम परिवार के साथ किया जाता है लेकिन उन्होंने चौमू क्षेत्र की जनता को अपना परिवार समझते हुए यह कार्यक्रम आज उन सब के बीच में कर अपनत्व का संदेश दिया।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button