ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

Rajasthan News शोभायात्रा मे डीजे बजाने पर आचार संहिता लागू जबकि चुनाव लड़ने वालों को डीजे कि छूट देना आचार संहिता का पालन।

रिपोर्टर विकास शर्मा नीमकाथाना राजस्था

जिला नीमकाथाना में आचार संहिता को लेकर के एक नया ही मामला सामने आया है वैसे तो सरकार द्वारा चुनावी माहौल को लेकर के आचार संहिता लागू कर दी गई है लेकिन इसका पालन कितना हद तक सही हो पा रहा है या नहीं यह बात एक गौरतलब है जिला नीमकाथाना में विजयदशमी पर्व होने के कारण से अनेक जगह कई कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे दुर्गा पूजा महोत्सव आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन एवं आदर्श बाल रामलीला कमेटी द्वारा बाल रामलीला का मंचन इन्हीं में विजयदशमी पर्व पर भगवान श्री राम की शोभा यात्रा को निकाले जाने को लेकर के आदर्श बाल रामलीला कमेटी के कलाकारों द्वारा डीजे से शोभायात्रा को निकालने का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया था लेकिन आचार संहिता लगी होने के कारण से आदर्श बाल रामलीला कमेटी ने उचित निर्णय के लिए अनुमति लेना उचित समझा जब अनुमति के लिए गए तो अनुमति देने से इनकार कर दिया गया कहा गया की शोभा यात्रा या रैली के अंदर डीजे की अनुमति नहीं दी जा सकती है बैंड बाजों की अनुमति दे दी जाएगी तो भगवान श्री राम की शोभायात्रा को बिना डीजे के ही और बिना बाजे के साथ ही मंच तक लाया गया जो हर बार डीजे या बाजे के साथ आया करती है वह भी आम लोगों में एक चर्चा का विषय रहा एक तरफ अगर देखा जाए कि डीजे की अनुमति अगर आचार संहिता में नहीं दी जा सकती है तो वहीं एक पार्टी के प्रत्याशी द्वारा जन आशीर्वाद रैली का निकलना और उसमें बड़ी तेज गति के साथ में डीजे को बजाने की अनुमति आचार संहिता में ही दिया जाना क्या उचित है उनको किसी प्रकार की कोई रोक-टोक नहीं होना क्या यह सता का प्रभाव है।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button