ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश
Madhya Pradesh News जिला अधिकारी निर्देश अनुसार चंदिया में नगर परिषद द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूक रैली

रिपोर्टर कंचन साहू उमरिया मध्य प्रदेश
चंदिया/ जिला अधिकारी निर्देश अनुसार चंदिया में नगर परिषद द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूक रैली नगर में भ्रमण कर कर्मचारियों नें सभी नगरवासियों से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की नगर परिषद से जैकी मिश्रा सूर्यकांत मिश्रा राजेंद्र गुप्ता आकाश नामदेव सुरेंद्र कॉल अन्नी बरमन देवेंद्र मिश्रा मीना कुशवाह सुनीता बरमन ने नगर भ्रमण कर शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता अभियान चलाया !