Bihar News श्री दुर्गा पूजा महोत्सव दुर्गा पंडाल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष एवं युवा विकास संघ श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील कुशवाहा ।
रिपोर्ट संतोष कुमार श्रीवास्तव मोहनियां बिहार
युवा विकास संघ श्री दुर्गा पूजा समिति डड़वां मोहनिया के तत्वाधान में आयोजित वर्ष 2023 श्री दुर्गा पूजा महोत्सव दुर्गा पंडाल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष एवं युवा विकास संघ श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील कुशवाहा । प्रयोग वर्ष के भांति इस वर्ष भी यूवा विकास संभव सह श्री दुर्गा पूजा समिति मां दुर्गा मंदिर प्रांगण डंडवा मोहनिया कैमूर के तत्वावधान में आकर्षक पूजा पंडाल वंदना के सभी स्थिति में उतारनें का सफल प्रयास कारीगरों द्वारा किया गया है जुगनू लाइट की उतम व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालु ओकओआनए जाने में कोई परेशानी न हो वही रेलवे स्टेशन तक जो पैदल गामा पथ है उस तरफ भी पूजा समिति द्वारा प्राप्त रोशनी की व्यवस्था की गई चांदी चौक तक सड़क की साफ़ सफाई की है मोहनिया थाना प्रभारी और पुलिस बल हर जगह तैनात है कोई भी परेशानी ना हो !