Rajasthan News वूशु एवम मलखंभ टीम का राज्य स्तर से लोटने पर किया भव्य स्वागत

रिपोर्टर उत्तम सिंह बाड़मेर राजस्थान
अमर ज्योति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचला से सांचौर जिले का नेतृत्व करते हुए 17 तथा 19 वर्ष में छात्र एवं छात्राएं की टीम मलखंभ में राज्य के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय देचू फलोदी में भाग लेकर 24 खिलाड़ी लोटे तथा वूशु की टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तो दड़ा अजमेर में प्रदर्शन करने के बाद कल 35 खिलाड़ी वापस लौटने पर शिक्षा विभाग के सीबीइईओ कार्यालय सरनाऊ में उनका भव्य स्वागत किया गया स्वागत समारोह में विकास अधिकारी श्री हनुमान राम चौधरी सीबीईईओ श्रीमान भंवरलाल जी बिश्नोई प्रिंसिपल श्री मोहनलाल जी सारण आरपी श्री दीपाराम देवासी श्री कुंभाराम देवासी तथा शारीरिक शिक्षक श्री मंगल सिंह जी ने खिलाड़ियों को माला एवं साफा द्वारा स्वागत किया गया तथा विकास अधिकारी श्रीमान हनुमान राम जी चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर टीम प्रभारी श्री दिनेश कुमार देवासी मोहनलाल चौधरी व्याख्याता लाचीवाड नथू पटेल अध्यापिका कमला चौधरी अध्यापिका लालाराम चौधरी टिटोप तेजाराम चौधरी लालाराम चौधरी सांकड़ परखाराम देवासी प्रधानाचार्य जोधाराम देवासी तथा सभी टीम प्रभारी का भी हार्दिक स्वागत किया गया पांचला के ग्रामीणों द्वारा डीजे के साथ नृत्य करते हुए ढोल धमाकों के साथ भव्य स्वागत किया गया राजस्थान में 19 वर्ष छात्र वर्ग 45 kg वूशु में तीसरा स्थान प्राप्त करके कांस्य पदक प्राप्त करने पर साफा माला गुलाल डालकर खुशियां प्रकट की राज्य स्तर के खिलाड़ी पंखु देवासी मोहनलाल चौधरी हितेश मेघवाल हिना चौधरी प्रियका देवासी भावना चौधरी सुमन बिश्नोई सविता शांता देवासी चौधरी मोहनलाल चौधरी तीरथ चौधरी दोलाराम देवासी भंवरी पटेल हिना देवासी ममता देवासी महेंद्र कुमार देवासी भारती चौधरी रमिला चौधरी प्रवीण कुमार लोहार प्रमिला कंवर भोमिया राजपूत लीला राम देवासी ललिता कंवर राजपूत हिमेश सोनी मनीषा बिश्नोई मनीषा चौधरी विकास चौधरी गौतम चौधरी अरविंद देवासी लक्ष्मण कलबी डाई देवासी सभी खिलाड़ियों को ग्रामीण जनों के द्वारा माला एवं साफा बनाकर भविष्य स्वागत किया गया सबका मुंह मीठा करवाया गया उसके बाद भारतीय स्टेट बैंक से रैली निकाल कर डीजे के साथ गांव के चोहटे को पार करते हुए गांव के मुख्य स्टेशन तथा अमर ज्योति विद्या मंदिर उच्च विद्यालय पांचला तक का रैली निकाली इस अवसर पर फाेजी श्री पाताराम ग्राम विकास चौधरी श्री जयंती लाल जीनगर भगवना राम चौधरी जबराराम मेघवाल ओमप्रकाश देवासी मफाराम देवासी सेताराम पुरोहित ओखाराम चौधरी गोकलाराम चौधरी दीपाराम चौधरी टीटोप भूपेश कुमार गर्ग सेवतीलाल सोनी पूर्व खिलाड़ी शांता चौधरी विमला देवासी ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर रैली में अमर ज्योति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचला के कक्षा 6 से 12 तक स्वागत रैली में भाग लिया एवम खुशियां प्रकट की इस अवसर पर स्टाफ साथी मांगीलाल देवासी हरदानाराम चौधरी भीखा राम धोरावत प्रभुराम चौधरी आबाद खान जिगर देवासी सुजानाराम मेघवाल भरत कुमार देवासी दिनेश कुमार देवासी जितेंद्र देवासी संगीता राणा रमेश कुमार चौधरी तथा मयूर महाविद्यालय पांचला के कई विद्यार्थी उपस्थित रहे !

Subscribe to my channel