Rajasthan News मोहनगढ़ थाना पुलिस द्वारा मस्तापुर गांव से 32 किलो 300 ग्राम कमती 96900 की अवैध गांजा किया गया जब तक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्टर ऋषि गंगेले मोहनगढ राजस्थान
शनिवार को मोहनगढ़ थाना प्रभारी श्री राम सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक रोहित केशवानी द्वारा अवैध मादक पदार्थ जुड़ा सट्टा ओवैस शराब पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम में मोहनगढ़ थाना पुलिस को मुखेड़ द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मस्तापुर का नेतराम अपने गांव में स्थित पुराने मकान के पीछे बेड़ा में अवैध गांजा के पेड़ लगाए हैं, थाना प्रभारी मोहनगढ़ द्वारा पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताएं स्थान पर रेड किया जहां मुखबिर बताएं अनुसार नेतराम लोधी उम्र 36 साल निवासी मस्तापुर अपने पुराने मकान के पीछे बेड़ा में गांजे की पेड़ों की खेती किए पाया गया। जिसके द्वारा गांजे की खेती के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। जहां हरे रंग के गांजे के बड़े -छोटे कुल10 पेड़ बजनी 32.300 किलोग्राम कीमती 96900/-रुपए के अवैध पाए जाने से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना मोहनगढ़ में अपराध क्रमांक 269/ 23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय टीकमगढ़ पेश किया गया।

Subscribe to my channel