बिहारब्रेकिंग न्यूज़
Bihar News रेल पुलिस की चेकिंग मे शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार. रेल एस पी का सख्त है आदेश, कोई अपराधी एवं तस्कर बक्से नहीं जायेगे.
रिपोर्टर दीपक कुमार मुजफ्फरपुर बिहार
मुजफ्फरपुर : सासाराम रेल पुलिस द्वारा कराई से चेकिंग करके शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है,तस्कर का नाम सोनू कुमार बताये गए है जो रोहतास का बताया गया है.जिसके पास से 4.5 लिटर शराब बरामद हुए है, इस संबध मे कांड संख्या 172 / 23 दर्ज किया गया है.