बिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Bihar News एसएसपी किए जनसंवाद,बताये कैसे चलाया जा रहा है राहत बचाव का अभियान, क़ानून का राज क़ायम रखने का किए गए है पूरा प्रयास,भयमुक्त अपराध मुक्त नशा मुक्त समाज बनाय जाने मे चलाये जा रहे है लगातार अभियान.

रिपोर्टर दीपक कुमार मुजफ्फरपुर बिहार

मुजफ्फरपुर : एसएसपी श्री राकेश कुमार तुर्की ओपी पहुंच कर जनसंवाद किए, उन्होंने सुरक्छा व्यवस्था पर जानकारी दिया, क़ानून का राज क़ायम रखने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ने पर पुख्ता प्रबंध पर जानकारी दिए,उन्होंने बताया की जनता की जान माल की पूरा ख्याल पुलिस रखी हुई है,कोई दिक्क़त हो तो सुचना दे करवाई होगा,रात हो या दिन थानो की पुलिस को आवश्यकता अनुसार जानकारी दे पुलिस आपकी सेवा मे मौजूद मिलेगी,अगर कोई थाना या कोई पुलिस नहीं सुनता है तो सीधा बताये,जो पुलिस फोन नहीं उठाते है या लापरवाही करते है, या पीड़ित को बहाना करके टहलाते है उनको चिन्हित किए जा रहे है, उनको थानो के महत्वपूर्ण पद से हटाए जायेगे, सही जानकारी मिलने पर मै खुद करवाई करूंगा, एसएसपी जनता को काफ़ी जानकारी दिए,वही बताये की अब पूर्व की तरह अपराध नहीं है, लगातार करवाई हो रहा है,पर्व अच्छा से मनाय पुलिस साथ है, मगर नियम क़ानून का पालन करना सबके हित मे है, किसी प्रकार का उपद्रव एवं अशांति भंग होने पर करवाई होगा ताकि शांति बहाल रह सके, सभी अच्छा से रहे कुशल रहे, अपना ख्याल रखे, सरकार का पूरा ध्यान हर किसी पर है, किसी को कोई दिक्कत ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है, लगातार पुलिस जनकल्याण मे अभियान चला रही है.लगातार गस्ती का प्रबंध किए गए है, थानो से दलाल को मुक्त किए गए है, कोई शिकायत हो तो सुचना दे करवाई होगा, थानो पर कुशल योग्य पदाधिकारी को बेहतर कार्य के लिए रखा जा रहा है, एसएसपी के कार्य एवं संवाद को अधिकांश जनता ने बेहतर एवं उचित बताया, वही कुछ जनता ने यह चर्चा किए की अब पुलिस सुचना मिलते पहुंच जाती है, अपराध होते अपराधी पकड़ा जाता है, जनता ने पुलिस के कार्य प्रणाली से संतुष्ठी जाहिर किया !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button