Maharashtra News सिंदेवाही तहसील कार्यालय पर माना समाज का मोर्चा.

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र
सिंदेवाही, मुल एंव सावली तहसील के आदिवासी माना जनजाति के लोगों ने सिंदेवाही तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला. विभिन्न मांगों का निवेदन सिंदेवाही तहसील के नायक तहसीलदार मंगेश तुमराम को सौपा गया. ज्ञापन में कहा गया कि विदर्भ के 7 जिलों में निवासित व केंद्र सरकार के अनुसूचित जनजाति सूची में क्रमांक 18 पर होने वाले माना जनजाति के बारे में पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री शिवाजी मोघे ने असंवैधानिक विधान किया. इससे सभी आदिवासी माना समाज के लोग रोष में है. मोर्चे के दौरान पूर्व मंत्री मोगे के बयान की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई. मांग पूरी नहीं होने पर तुरा आंदोलन की चेतावनी दी गई. इस आंदोलन में पूर्व राज्य मंत्री डॉ रमेश गजभे, अरविंद सांडेकर, आदिवासी माना जमात विद्यार्थी युवा संगठन महाराष्ट्र राज्य शाखा सिंदेवाही के अध्यक्ष धीरज दांडेकर, हरि बारेकर, आदि माना समाज बांधव उपस्थित थे. इस अवसर पर पुलिस स्टेशन सिंदेवाही के थानेदार तुषार चव्हान, पुलिस स्टेशन नागभिड के थानेदार योगेश घारे तथा पुलिस कर्मचारी वृद कड़ा बंदोबस्त रखा हुआ था. मोर्चा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ !