Bihar News नदी में नहाने के क्रम में छात्र का पैर फिसला नदी में हुआ लापता 24घंटे के बाद मिला छात्र शव
रिपोर्ट संतोष कुमार श्रीवास्तव मोहनियां बिहार
कैमूर जिले दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेरा गांव के समीप दुर्गावती नदी में नहाने के दौरान छात्र लापता सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी व दुर्गावती पुलिस अंचलाधिकारी द्वारा एसडीआरएफ टीम ,स्थानीय लोगों द्वारा जाल बिछाकर खोजबीन जारी वही आज रविवार के दिन 24घंटे के बाद तेयरता हुआ मिला। मैरे गांव का रहने वाला है युवक मंटू कुमार पिता घनश्याम केवट का पुत्र बताया जा रहा है जो अपने हीं गांव के कुछ युवकों के साथ नहाने के लिए आया हुआ था। तभी नदी में पैर फिसलने के कारण लापता हुआ हो गया था। जिसकी आज युवक शव बरामद हुआ । वही दुर्गावती पुलिस ने शव को पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भभुआ सरस्पताल के लिए भेज दिया वही दुर्गावती पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार के दिन करीब 10:00 बजे से छात्र मंटू कुमार अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया हुआ था इसी दौरान पैर फिसलने के कारण नदी के गहरे पानी में डूब गए जिसका शव 24 घंटे बाद तैरता हुआ मिला वही पंचनामा करते हुए भभुआ सदर अस्पताल !