बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News जमुई : अंचल व प्रखंड कार्यालय झाझा का डीएम ने किया निरीक्षण, कार्य निष्पादन में तेजी का निर्देश

रिपोर्टर गुड्डू कुमार जमुई बिहार

झाझा/जमुई  जिलाधिकारी राकेश कुमार ने भ्रमण के दौरान शुक्रवार को झाझा अंचल और प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अंचल और प्रखंड कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियो और कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। निरीक्षण के वक्त प्रखंड और अंचल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी कर्तव्य पर उपस्थित थे। डीएम ने अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पंजियों का संधारण , अनुक्रमणिका पंजी , रोकड़ बही , दाखिल खारिज , परिमार्जन , अतिक्रमणवाद , मापीवाद , भूमि विवाद निराकरण आदि का जायजा लिया और साप्ताहिक बैठक के आयोजन समेत विभिन्न बिन्दुओं पर गौर किया। डीएम ने रिकॉर्ड ऑफ राइट (आरओआर) डिजिटाइजेशन तथा लगान वसूली की भी समीक्षा की और इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड व अंचल कार्यालय में बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने , पदस्थापित कर्मचारियों के कार्य , निम्नवर्गीय लिपिक के कार्य आदि को जाना और वांछित निर्देश दिए। उन्होंने झाझा अंचल और प्रखंड कार्यालय के काम और प्रबंधन पर संतोष जताया। डीएम ने इस अवसर पर कहा कि आम लोगों के कार्यों के निष्पादन में तेजी लाएं। उन्होंने प्रखंड और अंचल का कार्य यहीं निपटाने का निर्देश दिया ताकि प्रभावित लोगों का समय और अर्थ बच सके। इस अवसर पर राजस्व पदाधिकारी , कर्मचारी व अन्य संबंधित जन मौके पर उपस्थित थे। गौरतलब है कि नव पदस्थापित डीएम सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता मानते हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को इसके लिए सजग , तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया। जिला कलेक्टर श्री कुमार ने झाझा भ्रमण के दरम्यान सरकारी अस्पताल का भी अवलोकन किया और कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने रोगियों का सही ढंग से इलाज और वांछित दवा मुहैया कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि जरूरतमंदों को भाग – दौड़ नहीं करना पड़े , इसका ख्याल रखना है। nडीएम इसी संदर्भ में नागी नकटी डैम का अवलोकन किया और वहां जलस्तर की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान वोट से पक्षी अभ्यारण्य का भी मुआयना किया और इसे पर्यटन स्थल के लिए और तेजी से विकसित किए जाने की बात कही।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button