बिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Bihar News जिलास्तरीय डाटा इंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर (बेल्ट्रॉन) संघ की हुई बैठक

रिपोर्टर गुड्डू कुमार जमुई बिहार

जमुई जिला डाटा इंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर जमुई संघ की जिला स्तरीय बैठक बीते गुरुवार को समाहरणालय के पास आहूत की गई। इस अवसर पर बेल्ट्रॉन के माध्यम से विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रोगामर एवं आईटी बाय के लगभग 50 कर्मियों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए मिथुन कुमार साह ने बताया कि सरकार के विभिन्न कार्यालयों में महत्वपूर्ण कार्य संपादित करते आ रहे बेल्ट्रान कर्मी का इस मंहगाई में कम ओर नियमित मानदेय नही मिलने से  उन्हें आजीविका चलाने में कठिनाई हो रही है। इसके साथ ही जब भी विभाग का मन होता है सेवा वापसी कर दी जाती है। इससे ना तो हमारी नोकरी सुरक्षित होती है और ना ही अपने परिवार के भविष्य के लिए सोच पाते है जिससे हमलोग अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। इसी को लेकर सरकार से नियमित कर्मी का दर्जा देने की मांग हम सभी कर्मी कर रहे है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव विवेक कुमार ने बताया गया की सर्व सहमति से गठित इस जिला संगठन को भंग करते हुए नए संघ का गठन अगले रविवार को 01 अक्टूबर को किए जाने का निर्णय लिया गया जिसमे संघ का नए जिला अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष चुनाव किया जायेगा जिसके लिए जिला में बेल्ट्रोन के माध्यम से कार्यरत  डाटा इंट्री ऑपरेटर,  प्रोग्रामर, आईटी बॉय को इस संगठन को जोड़ने हेतु हेतु प्रखंड वार दायित्व दिया गया है। बैठक को आगे संबोधित करते हुए रिंकू कुमारी ने बताया की उन्हे राज्य कर्मी का दर्जा देने सहित कई लाभ देने की मांग को लेकर आगमी 08 अक्टूबर को राज्यस्तरीय संघ द्वारा आहूत धरना कार्यक्रम आहूत की गई जिसमें सभी कर्मी द्वारा भाग लेने की सहमति प्रदान की गई। इस अवसर पर रिंकू कुमारी, मिथुन साह, नीरज कुमार, सन्नी कुमार, परवेज आलम, सालामून, अमित कुमार, बांटी कुमार, गोविंद कुमार, अविनाश कुमार, मुकेश कुमार, गौतम कुमार, रूपेश कुमार, पंकज कुमार, सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button