Maharashtra News पुलिसवालो को रक्षासूत्र बांध निभाया सामाजिक दायित्व

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के चंद्रपूर जिले के मूल तहसील मे महिला संगठन तथा जिजाऊ ब्रिगेड की ओर से मूल पुलिस थाने में महिलाओ ने जाकर पुलिस अधिकारी तथा कर्मियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया।इस वक्त पुलिस निरीक्षक सुमित परतेकी ने अपने मार्गदर्शन में शहर मे चोरी की घटनाओं को रोक लगाने हेतू बताया कि, महिलाओ ने इस बारे में सतर्कता रखना जरूरी है ।सहायक पुलिस निरीक्षक बनसोड़ इन्होंने भी महिलाओं को मार्गदर्शन किया। इस वक्त पूर्व नगराध्यक्ष रत्नमाला भोयर, जयश्री चन्नूरवार,संजीवनी वाघरे,कुमुदिनी भोयर , कल्पना नरूले,विद्या बोबाटे,कल्पना मेश्राम, मनीषा भोयर,सुजाता बरडे ,श्वेता शेरकी,मीनाक्षी छोनकर, भारती हरमवार, टीना ठाकरे ,नीता मैंदमवार ,वंदना वाकडे, मैथिली हेडाऊ , निता जोशी, सुनीता भुरसे ,पायल सोनूलवार , मंगला गेडाम ,सारिका वासेकर आदि महिलाएं उपस्थित थी।