झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Jharkhand News पोटकाप्रखंड अंतर्गत विधायककार्यालय तुरामडीह में आयोजित सामूहिकरक्षाबंधन कार्यक्रम में पोटका विधानसभा क्षेत्र के बहनें लोकप्रियमाननीय विधायकश्री संजीवसरदार_जी को राखी बांधते हुए ।
रिपोर्टर रूपेश कुमार शर्मा सिंहभूम झारखंड
कार्यक्रम में राखी बांधते हुए बहनों ने विधायक जी के लंबी उम्र की कामना कर इसी तरह क्षेत्र के जनताओं की सेवा करते रहने के लिए आशीर्वाद दिए । मौके पर झारखण्ड आंदोलनकारी नेतागण, पूर्व जिला परिषद्, प्रखंड कमिटी, पंचायत कमिटी, मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य, महिला नेत्रीगण एवं बहनें मौजूद रहे ।