झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News टाटा कैपिटल फाइनेंस कंपनी द्वारा घर पर गुंडे भेज कर तंग किया जा रहा

रिपोर्टर रूपेश कुमार शर्मा सिंहभूम झारखंड

घर वाले को जमशेदपुर झारखंड निवासी आर शर्मा जी ने कम्पनी में काम करवाने के लिए टाटा कैपिटल से तीन लाख रुपए लोन लिया था 2018 मै और वहां समय पर जमा भी कर रहे थे परन्तु जुलाई 2019 मे उन का जहां काम चल रहा था वहां चोरी हो गया जिस कारण शर्मा जी को बहुत नुक्सान हुआ और उन का काम भी बंद हो गया और वह लोन नही भर पाये कियु की काम बंद होने के बाद करोना काल मै कुछ भी नहीं कर पाये। जिस कारण उनका सारा काम बंद हो गया और वह आज परिवार पालने के लिए नौकरी कर रहे है आर शर्मा का घर का इसतिथी बहुत ही खराब है । और टाटा कैपिटल के गुंडे पार्टी आर शर्मा जी के घर पर जाकर घर वाले को परेशान कर रहे है। आर शर्मा जी से मुलाकात किये इंडियन क्राइम न्यूज़ रिपोर्टर तो उन्हें सारा मामला बताया गया उन्होंने कहा कि वह बिजनेस लोन लिए थे करोना काल में बिजनेस बंद होने के कारण वह लोन का ईएमआई नही भर पाये। तो बैंक द्वारा उनका सिविल खराब कर दिया गया। जिस वजह से उन्हें कोई और बैंक से लोन नही मिल पाया तो चाहते हुवे भी कुछ कर नहीं पाये कियु की काम चालू करने के रुपया चाहिए जो आज आर शर्मा जी के पास नही है। मतलब साफ दिखाई दे रहा है बैंक वाले अगर कोई लोन नही दे पा रहे है तो उनका सिविल खराब कर दो तो कही और से भी लोन नही ले पाये गा और फिर जिस ने लोन लिया है उसे तक करना तो बैंक वाले को मालूम होना चाहिए कि आप अगर किसी को लोन देते है तो उस लोन का इंश्योरेंस होता है अगर लोन किसी कारण से वापस नही मिलता है तो बैंक को इंश्योरेंस कंपनी देगी।उस के वावजूद जो बैंक से कर्ज लिया है और किसी कारण से वापस नही कर पा रहा है तो बैंक वाले गुंडे भेज कर तंग करते हैं उस से तक आकर के ज्यादातर लोग आत्म हत्या कर लेते है। इस का जिम्मेदार बैंक होना चाहिए हमे आर शर्मा जी ने टाटा कैपिटल के दो लोग जो उन के घर पर जाकर घर वाले को तंग कर रहे है उनका फोटो खींच कर रख लिया था वह यहां फोटो है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button