Chhattisgarh News सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा ने किया जजगी में ध्वजारोहण

रिपोर्टर आमोद तिवारी अंबिकापुर छत्तीसगढ़
उदयपुर विकासखंड के ग्राम जजगी में जागृति आजीविका ग्राम संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त को झण्डा फहरा कर 77 वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जागृति आजीविका ग्राम संगठन जजगी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा के द्वारा ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारा पूरा राष्ट्र आजादी का जश्न मना रहा है,15 अगस्त 1947 को हमारा भारत अंग्रेजों के गुलामी से आजाद हुआ था जिसके लिए हमारे पूर्वजों को लाखों की जनसंख्या में कुर्बानी देना पड़ा जिससे आज हम स्वतंत्र रूप से जीवन जी रहे हैं। वर्तमान समय में महिलाओं के सम्मान के लिए भारत सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका हिस्सा राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन भी है जिसके माध्यम से आज गाँव गाँव में महिलाएँ सरकार के सहयोग से आत्मनिर्भर हो रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं। अब समूह के माध्यम से हर गाँव के महिलाएं अपने गाँव घर में रहकर स्वरोजगार स्थापित कर रही हैं और आय का स्रोत बना रही हैं।आज हमारा पूरा भारत देश शहीदों और बलिदानियों के याद में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्तियों एवं बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम संगठन के पदाधिकारी स्मिता दास,गौरी सिंह बंजारा,चम्पा खांडेकर, किरण दास,फुलसीता दास,शांति बाई,सावित्री दास,सुमित्रा दास, कामिनी दास,रायसमनी,पवानो दास,विमला दास,ब्रिजमती एवं सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।