Chhattisgarh News राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ नारायणपुर जिले में पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई।

रिपोर्टर नरेंद्र मेश्राम नारायणपुर छत्तीसगढ़
नारायणपुर : हर वर्ष की भांति इस बार भी मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित खेल परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के साथ परेड का निरीक्षण करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आम जनता के नाम संदेश का वाचन किया। साथ ही एकता और अखंडता का संदेश देते रंग-बिरंगे गुब्बारे नील गगन में छोड़े गए। राष्ट्रगान के साथ ही हर्ष फायर किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड का नेतृत्व परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक डाॅ. प्रशांत देवांगन ने किया। परेड में भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी, 16वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, बस्तर फाईटर महिला एवं पुरूष बल, नगर सेना ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर बस्तर फाईटर पुरूष बल, द्वितीय स्थान पर 16वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और तृतीय स्थान बस्तर फाईटर महिला बल ने प्राप्त किया। मार्च पास्ट शस्त्र रहित जिसमें रामकृष्ण मिशन बालक बालिका, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कन्या स्कूल की गाईड टोली और बालक हाईस्कूल की एनसीसी प्लाटून ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान बालक हाईस्कूल की एनसीसी प्लाटून, द्वितीय स्थान रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ बालिका और तृतीय स्थान कन्या स्कूल की गाईड टोली ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कश्यप ने भूपेश बघले के संदेश का वाचन करते हुए कहा कि हमने भूमिहीन कृषि मजदूरों से किया हुआ वादा निभाते हुए हमनें राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत ग्राम पंयायत एवं नगर पंचायत में निवासरत भूमिहीन खेतिहर मजदूर, चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी, पुरोहित जैसे पौनी-पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार, वनोपज संग्राहक, अनुसूचित क्षेत्रों के बैगा, गुनिया, मांझी, पुजारी, हाट पहरिया एवं बाजा मोहरिया आदि को प्रति वर्ष 7 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। अभी तक 590 करोड़ रूपये की राशि दी जा चुकी है।सांस्कृति कार्यक्रम में आंठ विद्यालयों ने भाग लिया जिसमें जुनियर ग्रुप में आदित्या एकडमी बचपन प्ले स्कूल, कस्तुरबा बालिका आवासीय विद्यालय सुलेंगा, शासकीय उच्च प्राथमिक शाला बंगलापारा और पोटा केबिन आवासीय विद्यालय देवगांव ने प्रस्तुुतियां दी, जिसमें पथम स्थान पोटा केबिन आवासीय विद्यालय देवगांव, द्वितीय स्थान कस्तुरबा बालिका आवासीय विद्यालय सुलेंगा और तृतीय स्थान शासकीय उच्च प्राथमिक शाला बंगलापारा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार सीनियर ग्रुप में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल महावीर चैक, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बखरूपारा, शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर और शासकीय कन्या शिक्षा परिसर गरांजी ने भाग लिया, जिसमें प्र्रथम स्थान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बखरूपारा, द्वितीय स्थान शासकीय कन्या शिक्षा परिसर गरांजी तथा तृतीय स्थान शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर ने प्राप्त किया। समारोह में शहीदों के परिजनों को मुख्य अतिथि ने शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेंडी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पंडीराम वड्डे, जनपद पंचायत अध्यक्ष ओरछा मालती नुरेटी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, अमित भद्र, विजय सलाम के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, जिले के अधिकारी-कर्मचारी व आमजन मौजूद रहे।