छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News बालोद पुलिस की गांजा पर लगातार कार्यवाही। थाना सनौद क्षेत्रांतर्गत अवैध गांजा पर किया गया कार्यवाही

36.09 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,52,000 रू0, को किया गया जप्त

रिपोर्टर गौरीशंकर दल्लीराजहरा बालोद छत्तीसगढ़

संक्षिप्त विवरण- घटना 15.08.2023 को एम0सी0पी0 कार्यवाही के दौरान पुलिस को सूचना मिला की एक सफेद रंग की कार क्रमांक त्श्र 27 ब्ठ 3386 में कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर अवैध लाभ कमाने धमतरी से गुण्डरदेही की ओर आ रहे हैं कि सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री बोनीफॉस एक्का के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक भुजबल साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ थाना सनौद तिराहा चौक में चेक करने पर आरोपियान (01) अशोक प्रजापत पिता कन्हैया लाल उम्र 27 वर्ष, निवासी मंदिर गली घोबी मोहल्ला प्रतापनगर, भीलवाडा, थाना प्रतापनगर, जिला भीलवाडा राजस्थान (02) भगवान सिंह राजपूत पिता रामसिंग, उम्र 22 वर्ष, निवासी भवानी नगर, पावर हाउस के पीछे प्रतापनगर थाना प्रतापनगर, जिला भीलवाडा राजस्थान के वाहन कार क्रमांक त्श्र 27 ब्ठ 3386 की तलाशी गवाहों के समक्ष ली गई, जो कार के डिक्की के पीछे रखे दो नग सफेद बोरी में 08 पैकेट खाखी भूरा रंग के सेलोटेप में लपेटा हुआ 36.09 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा नमीयुक्त कीमती 2,52,000 रू0, एक सफेद रंग की कार मारूति सुजुकी अल्टो क्रमांक त्श्र 27 ब्ठ 3386 मय चाबी कीमती 1,00,000 रू0, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, एस0बी0आई0 का ए0टी0एम0 व आधार कार्ड व दो नग टच स्क्रीन मोबाईल मय सीम कीमती 10,000 रू0, कुल जुमला 3,62,000 रू0 को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया, आरोपियों के विरूध्द अपराध क्र0 71/2023 धारा 20 (ख) छक्च्ै ।ब्ज् का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी 
(01) अशोक प्रजापत पिता कन्हैया लाल उम्र 27 वर्ष, निवासी मंदिर गली घोबी मोहल्ला प्रतापनगर, भीलवाडा, थाना प्रतापनगर, जिला भीलवाडा राजस्थान
(02) भगवान सिंह राजपूत पिता रामसिंग, उम्र 22 वर्ष, निवासी भवानी नगर, पावर हाउस के पीछे प्रतापनगर थाना प्रतापनगर, जिला भीलवाडा राजस्थान

जप्ती – दो नग सफेद बोरी में 08 पैकेट खाखी भूरा रंग के सेलोटेप में लपेटा हुआ 36.09 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा नमीयुक्त कीमती 2,52,000 रू0, एक सफेद रंग की कार मारूति सुजुकी अल्टो क्रमांक त्श्र 27 ब्ठ 3386 मय चाबी कीमती 1,00,000 रू0, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, एस0बी0आई0 का ए0टी0एम0 व आधार कार्ड व दो नग टच स्क्रीन मोबाईल मय सीम कीमती 10,000 रू0, कुल जुमला 3,62,000 रू0।

सराहनीय योगदान – स0उ0नि0 भुजबल साहू, स0उ0नि0 विश्वजीत मेश्राम, प्र0आर0क्र0 644 हिरदेराम कोलियारा, 597 योगेश्वर चंदानिया, आरक्षक क्र0 319 जितेन्द्र साहू, 239 राहुल देव गजपाल, 199 लोकेश सिन्हा, 50 पुलेश कटेन्द्र, 639 दीपक कतलम, 471 गौकरण यादव ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button