छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News बालोद पुलिस की शराब तस्कर एवं अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी

295 पौवा देशी प्लेन मदिरा सहित 01 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर गौरीशंकर दल्लीराजहरा बालोद छत्तीसगढ़

शुष्क दिवस 15 अगस्त में थी शराब खपाने की तैयारी थाना सनौद की कार्यवाही कुल जुमला 23600 /-रूपये किमती जप्त
पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री बी. एक्का के पर्यवेक्षण में अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है/

संक्षिप्त विवरण:- घटना दिनांक 14.08.2023 को पुलिस को सूचना मिला कि बंटी पान सेन्टर दुकान ग्राम पलारी में दुकान संचालक द्वारा अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए रखा है, जिसे खरीदी बिक्री कर रहा है, कि सूचना तस्दीक पर थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक भुजबल साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ बंटी पान सेन्टर दुकान ग्राम पलारी के पास पहुंचकर रेड कार्यवाही किया, संदेही रमेश सेन के कब्जे से एक बोरा 186 पौवा देशी प्लेन शराब एवम दूसरी बोरी में 109 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब,कुल 295 नग , कुल 53.100 बल्क लीटर कुल कीमती 23,600 रू0 एवं नगदी बिक्री रकम 220 रू0, जुमला कीमती 23,820 रू0 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 70/2023 धारा 34 (2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से आरोपी को दिनांक 14.08.2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी: – रमेश सेन पिता ननतु राम सेन, उम्र 53 वर्ष, ग्राम पलारी, थाना सनौद, जिला बालोद (छ0ग0)

उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में स0उ0नि0 भुजबल साहू, प्रधान आरक्षक 644 हिरदे राम कोलियारा, आरक्षक क्र0 239 राहुल देव गजपाल, 199 लोकेश सिन्हा, 50 पुलेश कटेन्द्र, म0आर0क्र0 560 विन्तेश्वरी साहू का योगदान रहा

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button