ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रराजनीति

Maharashtra News चिमुरात में बसपा संगठन एवं कार्यकर्ताओं की बैठक

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र

बहुजन समाज के उत्थान के लिए लगातार संघर्षरत रहने वाली बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के दिशानिर्देशानुसार आगामी जिला की तैयारी के तहत 6 अगस्त रविवार को दोपहर 2.30 बजे आर्शीवाद हॉल पिप्पननेरी रोड चिमूर में संगठन समीक्षा एवं कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। चिमूर विधानसभा में परिषद पंचायत समिति नगर परिषद नगर पंचायत चुनाव आ गए हैं अध्यक्ष एवं मार्गदर्शक महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी भीमजी राजभर, मुख्य अतिथि महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संदीप ताजने, महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुनील डोंगरे, महाराष्ट्र प्रदेश सचिव एवं विधान सभा प्रभारी सुशील वासनिक, बसपा जिला अध्यक्ष मुक्कदर मेश्राम, जिला महासचिव सचिव एवं विधानसभा प्रभारी सुभाष पेटकर आदि मौजूद रहेंगे। वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत में गोकुल सिदीम का संगीत कार्यक्रम होगा. बसपा चिमूर विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र बारसागड़े, उपाध्यक्ष सचिन लभाने, महासचिव विनोद राऊत, कोषाध्यक्ष संजय पाटिल, सचिव कवडू निकेसर, बीवीएफ समन्वयक दिगंबर गणवीर, बीवीएफ समन्वयक भूमेश खोब्रागड़े, चिमूर सेक्टर अध्यक्ष सुरेश मेश्राम आदि।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button