ब्रेकिंग न्यूज़हिमाचल प्रदेश
Himachal Pradesh News सिरमौर का टमाटर 7200 रूपए बिका
रिपोर्टर पवन कुमार सोलन हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला ग्राम पंचायत लाना चैता के उप प्रधान श्री गुमान सिंह ग्राम रामपुर का हिमसोना टमाटर आज सब्जी मंडी दिल्ली में एक क्रेट का रिकॉर्ड 7200 रुपये दाम मिले है। जिसकी विडियो सोशल मिडिया पे बहुत वायरल हो रही है | हिमसोना टमाटर के अलावा अन्य टमाटर का क्रेट 4000 रुपये तक बिका है। इससे पहले टमाटर का एक क्रेट सबसे ज्यादा 2600 रुपये बीते सप्ताह सब्जी मंडी दिल्ली में बिका था। मगर अब टमाटर के महंगा बिकने का यह नया रिकॉर्ड बना है। इससे किसानों के चेहरे पर भी लाली आ गई है। सब्जी मंडी दिल्ली के आढ़तियों की माने तो आने वाले दिनों में भी टमाटर के दामों में तेजी रहने की संभावना है।