Uttar Pradesh News यादव समाज के जिन बच्चो ने पढ़ाई के क्षेत्र में खेल के क्षेत्र मे या कोई अन्य क्षेत्र में अपनी मेहनत करके अच्छे अंको से 70 परसेंट से ऊपर लाकर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है

रिपोर्टर अत्रि कुमार यादव हमीरपुर उत्तर प्रदेश
भिण्ड में यादव समाज के द्वारा 7 अगस्त को होने वाले प्रथभा सम्मान समारोह को लेकर आज अटेर विधान सभा क्षेत्र मेंस भी ग्रामों में जनसंपर्क करते हुए पत्रकार सतेंद्र यादव यदुवंशी संगठन संभागीय अध्यक्ष अंशु यादव छात्र संघ जिला अध्यक्ष अनिल उर्फ सुदामा यादव हेवतपुरा समाज सेवी आलोक यादव सुभम यादव धरई राम मोहन यादव भिण्ड जिले के यादव समाज के बच्चो के किए सूचना देना चाहते है यादव समाज के जिन बच्चो ने पढ़ाई के क्षेत्र में खेल के क्षेत्र मे या कोई अन्य क्षेत्र में अपनी मेहनत करके अच्छे अंको से 70 परसेंट से ऊपर लाकर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है उनको 7 तारीख को सम्मानित किया जाएगा सभी लोगो से निवेदन है उन बच्चो के रजिस्ट्रेशन के लिए मार्क सीट की फोटू कांपी और एक मोबाइल नम्बर इस मोबाइल नम्बर पर सेंड कर दे !