Jharkhand News वीरेंद्र पासवान की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज हेतु एसएनएमसीएच धनबाद रेफर किया गया।

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
बाघमारा अनुमंडल में अवैध खनन और कोयला चोरी की शिकायत करना पड़ा भारी कांग्रेस नेता वीरेंद्र पासवान को , लोयाबाद थाना से महज कुछ ही दूरी पर और सेंदरा यादव पट्टी में उनके और समर्थकों के साथ जमकर मारपीट, लाठी डंडे, लात घुसो से पिटाई एस.एन.एम.सी.एच रेफर बताते चलें कि जोगता ,केंदुआ ,पुटकी महुदा,कपूरिया थाना और आसपास के थाना ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला खनन और चोरी का विरोध करने पर कोयला तस्करों के गुर्गे द्वारा कांग्रेसी इंटक नेता वीरेंद्र पासवान के साथ एक ही रात में 25 से 30 संख्या में आए बाइक सवार अपराधियो ने लगातार दो बार जमकर मारपीट की गई इस मामले में लोयाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है पर 36 घंटे बीत जाने के बावजूद भी अभी तक किसी भी अपराधी का गिरफ्तार ना होना पुलिस की नाकामी दिखा रही है। वीरेंद्र पासवान की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज हेतु एसएनएमसीएच धनबाद रेफर किया गया। अस्पताल में उनसे मिलने कांग्रेस के नेता, कोयला तस्करों के मुखिया, पत्रकार , सामाजिक कार्यकर्ता, भीम संगठन, पासवान समाज सहित अन्य पहुंच रहे हैं और उनका हालचाल ले रहे हैं अवैध कारोबार करने वालों में चिंता का विषय बना हुआ है।



Subscribe to my channel