झारखंडब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News खुले कोल माइंस में छिपे हैं बेशकीमती खनिज, निकाला गया तो देश को फायदा

  रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

झारखंड :  के धनबाद में खुली खदानों में कोयले के खनन से निकलने वाले ओवर बर्डन (खदानों से निकलने वाले पत्थर) को अब तक बेकार समझा जाता रहा है। लेकिन अब ओवर बर्डन के सैंपल की जांच से पता चला है कि इसमें क्वार्ट्ज, केओलिनाइट, जिप्सम, मेलानटेराइट, रोजेनाइट, हेमेटाइट और पाइराइट जैसे बेशकीमती मिनरल्स (खनिज) मौजूद हैं।
सिंफर (सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च) की ओर से कोयला मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है कि ओवर बर्डन की जांच कर इन खनिजों को निकालने के लिए प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जाए। प्रोजेक्ट सफल होने से देश को होगा फायदा यदि यह प्रोजेक्ट सफल हुआ तो देश को काफी फायदा होगा। क्योंकि ये खनिज देश में फिलहाल नहीं हैं या बहुत ही कम मात्रा में हैं। यह जानकारी सिंफर की ओर से दी गई है। सिंफर के निदेशक डॉ. एके मिश्र ने भी कहा कि इस दिशा में जल्द काम शुरू होने की संभावना है। शुरुआती जांच से मिले संकेतों के अनुसार भारत में उपलब्ध कोयला खदानों के ओवर बर्डन में विभिन्न क्वार्ट्ज, केओलिनाइट, जिप्सम, मेलानटेराइट, रोजेनाइट, हेमेटाइट और पा

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button