गुजरातब्रेकिंग न्यूज़
Gujarat News युवक एक्टिवा लेकर जा रहा ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

रिपोर्टर चेतन लालपुरा महेसाना गुजरात
सूचना अनुसार दिन इक बाइक सवार नामक जैमिन महेशकुमार बारोट नाम का यह युवक एक्टिवा लेकर जा रहा था और विसनगर के काडा और लछडी गांव के बीच ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना शाम 4-30 बजे की है । पुलिस जांच से मालूम हुआ है की यह लड़का इंजीनियर का काम करता था और घरमें यह इक लौता वारिस था। काम के शिलशिले में जा रहा था। वाहन चालक की तहिकत चालू हे। मामला विसनगर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।